-हरदा और टिमरनी के छात्रावासों में गर्म टोपे, मोजे और कंबलों का वितरण
अनोखा तीर, हरदा। आजक्स सहयोग संस्था के सदस्यों द्वारा उत्कृष्ट कन्या छात्रावास हरदा एवं उत्कृष्ट बालक छात्रावास टिमरनी में छात्र-छात्राओं को गर्म टोपे, मोजे और कंबलों का वितरण किया गया। संस्था की सीमा निराला ने बताया कि हरदा की उत्कृष्ट अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास में 50 छात्राओं को गर्म टोपे और मोजे वितरित किए गए। इसके पश्चात टिमरनी के उत्कृष्ट बालक छात्रावास में 30 और सीनियर अनुसूचित जाति बालक छात्रावास टिमरनी में 20 कंबलों का वितरण छात्रावास अधीक्षिका एवं अधीक्षकों की उपस्थिति में किया गया। सदस्यों ने छात्र-छात्राओं को शिक्षा संबंधी उचित मार्गदर्शन भी दिया और आगे भी हर संभव सहयोग किए जाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर रमेश मसकोले, धनसिंह भलावी, राजकुमार मर्सकोले, ज्योति परते, फूलसिंह उईके, हीरालाल चौहान, कैलाश चंद्र बामने, डॉ.रामचरण लोगंरे, ओमप्रकाश मालवीय, अजय भदौरिया, बबीता जोठे, विजय ढोके, विष्णु प्रसाद चौधरी, पंचम उईके, रोहित कुमरे, सुहाग सिंग कटारे, रामरज सोलंकी, आर.आई.इवने दादा, सेवंती उईके, प्रहलाद मालवीय, रितेश परमार सहित तीनों छात्रावासों के सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Views Today: 2
Total Views: 22

