गहरी खंती में गिरी पिकअप, बड़ा हादसा टला
हरदा। इंदौर नागपुर नेशनल हाईवे पर मंगलवार तड़के सुबह 4.30 बजे के आसपास एक पिकअप गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक गाड़ी का अगला एक्सल टूट गया था। गाड़ी आष्टा की तरफ जा रही थी। हादसा इतना भयाभय रहा कि गाड़ी डिवाइडर के ऊपर से उछलकर सड़क के दूसरें हिस्से के नीचे जा गिरी। जहां करीब ही एक नाला है गाड़ी उसमें जाकर फंस गई। जानकारी के अनुसार गाड़ी में तीन लोग सवार थे। पति-पत्नी और उनका एक छोटा बेटा शामिल था। गनीमत रही कि कोई भी चोटिल नहीं हुआ। इस दौरान घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए थे।
Views Today: 40
Total Views: 40

