दूषित पानी मामले ने पकड़ा जोर ….

WhatsApp Image 2025-09-19 at 11.24.35 PM

मुख्य गेट पर चढ़े कांग्रेसी, गेट खोला, अंदर घुसे
– कांग्रेस ने एसडीएम को सौंपा मांगों का ज्ञापन
– आंदोलन के बाद नपाध्यक्ष ने की साफ-सफाई
अनोखा तीर, हरदा। हरदा में दूषित पानी के मुद्दे पर मंगलवार को कांग्रेस ने जोरदार प्रदर्शन किया। जिला कांग्रेस अध्यक्ष मोहन साईं एवं विधायक डॉ आरके दोगने की अगुवाई  में सैकड़ों कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता संत रविदास चौक पर बड़ी संख्या में एकत्रित हुए। जहां से रैली के रूप में मुख्य मार्गो से होकर नगर पालिका कार्यालय पहुंचे ञ जहां पहलजे मौजूद पुलिस बल और मुख्य गेट बंद होने की वजह से नपा कार्यालय के सामने भारी जमावड़ा लग गया। इस दौरान जिलाध्यक्ष श्री सांई, अनिल विश्रोई, राहुल राहुल समेत अन्य युवा नेताओं की अगुवाई ने कांग्रेस कार्याकर्ताओं ने मुख्य द्वार को खोल ही डाला। वहां पहले से मौजूद पुलिस बल ने उन्हें रोका को कांग्रेसी वहीं धरने पर बैठ गए। इस दौरान जमकर नारेबाजी की गई। वहीं नपाध्यक्ष इस्तीफा दो, इस्तीफ दो और गमीशनखोरी बंद करने जैसे लगाए गए। इस अवसर पर जिम्मेदार अधिकारियों की गैरमौजूदी को लेकर विधायक डा दोगने ने नाराजगी जाहिर की। कहा कि इतने संवेदनशील मुद्दे को सुनने के लिए किसी वरिष्ठ व जम्मेदार अधिकारी का यहां उपलब्ध होना चिंता का विषय  है। इस बीच एसडीएम मौके पर पहुंच गए। जिन्होंनें कांग्रेसियों ने एक ज्ञापन सौंपा। जिसके माध्यम से व्याप्त तमाम अव्यवस्थाओं का जिक्र कर आमजन के हितार्थ त्वरित सुधार की मांग की। अन्यथा उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। इस मौके पर जिला कांग्रेस प्रभारी रचना जैन, कांग्रेस विधायक डॉ आरके दोगने, कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहन साईं, पूर्व नपाध्यक्ष हेमंत टाले, विधायक प्रतिनिधि राहुल पटेल, अनिल विश्नोई , ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द व्यास, सुप्रिया पटेल, हरीश गुप्ता, धर्मेन्द्र सिंह चौहान, पार्षद अहद खान, नेता प्रतिपक्ष अमर रोचलानी, दीपक वशिष्ठ समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसी उपस्थित थे। बता दें कि यह मामला पूरे प्रदेश में गर्माया हुआ है। इसी मामले में सोमवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने हरदा नपाध्यक्ष ओर सीएमओ को नोटिस भी जारी किया है। इसके दूसरे दिन यानी मंगलवार को कांग्रेस ने जोरदार प्रदर्शन कर मामले को ओर बल प्रदान किया है।

Views Today: 2

Total Views: 42

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!