मुख्यमंत्री संजीवनी पॉलीक्लीनिक में एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर सम्पन्न

WhatsApp Image 2025-09-19 at 11.24.35 PM

अनोखा तीर, हरदा। हरदा के दूध डेयरी वार्ड क्र.17 स्थित मुख्यमंत्री संजीवनी पॉली क्लीनिक में भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी के तत्वावधान में बुधवार को एक दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में क्षेत्र के कुल 47 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें उचित चिकित्सीय परामर्श एवं दवाइयां वितरित की गईं। शिविर में मुख्य रूप से मेडिकल ऑफिसर (एलोपैथिक) डॉ. जितेंद्र बारवाल एवं आयुर्वेदिक डॉक्टर सुश्री मोना सकवाया (ए.एम.ओ.) द्वारा मरीजों की जांच की गई। टीम में फार्मासिस्ट गुलाब सिंह यदुवंशी, नर्सिंग ऑफिसर मीरा महोबिया, लैब टेक्नीशियन शरद ओस्ले, कंप्यूटर ऑपरेटर बंटी गौर और सपोर्ट स्टाफ ने अपनी सेवाएं दीं। शिविर के दौरान 47 मरीजों में से 9 मरीजों की हाइपरटेंशन और 10 मरीजों की डायबिटीज की जांच की गई तथा आवश्यक दवाइयां व सावधानी बरतने की सलाह दी गई। लैब टेक्नीशियन द्वारा 15 मरीजों के विभिन्न रक्त परीक्षण भी किए गए। शिविर में वर्तमान मौसम को देखते हुए बुजुर्गों और बच्चों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई। उन्होंने कहा कि डायबिटीज और हाइपरटेंशन से पीड़ित मरीज सुबह अत्यधिक ठंड में जल्दी बिस्तर न छोड़ें और हमेशा पर्याप्त गर्म कपड़े पहनकर रहें, ताकि ठंड के दुष्प्रभावों से बचा जा सके।

Views Today: 2

Total Views: 74

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!