अनोखा तीर, हरदा। पर्यावरण शुद्धिकरण के लिए आयोजित इस अवसर पर स्वदेशी मेला हरदा में माधव आश्रम अग्निहोत्र की टीम तथा श्री दीप ज्योति जैविक किसान प्रोड्यूसर कम्पनी की टीम, पार्णवी नेचुरल, गौ सेवा गौशाला उत्थान संघ, मध्य प्रदेश जन अभियान, नवांकुर समिति, प्रस्फुटन समिति, मेंटर महिला समिति एवं छात्र उपस्थित रहे। मेला समिति के सभी पदाधिकारी एवं समस्त सदस्य, जन अभियान परिषद विकास खंड समन्वयक राकेश वर्मा, नवांकुर समिति, श्री दीप ज्योति सामाजिक लोक कल्याण समिति, बीबी पंचगव्य जैविक बाजार हरदा एवं पंचगव्य चिकित्सा विशेषज्ञ आनंद यादव द्वारा सामूहिक अग्निहोत्र आयोजित किया गया। इस अवसर पर महिला किसान साथियों द्वारा भी सामूहिक अग्निहोत्र किया गया और 150 किसानों ने घर पर रोजाना अग्निहोत्र करने का संकल्प लिया। अग्निहोत्र परिवार के अजब सिंह सोलंकी, प्रेम पवार, वृजेश शर्मा (मौसम), दीपक राव और जयप्रकाश मीणा द्वारा प्रति अमावस्या नर्मदा सफाई अभियान का संकल्प लिया गया।
Views Today: 8
Total Views: 58

