अनोखा तीर, हरदा। शासकीय आदर्श महाविद्यालय, हरदा में आज एनएसएस के अंतर्गत आपदा प्रबंधन टीम द्वारा आपदा प्रबंधन विषय पर प्रशिक्षण एवं डेमो का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्राकृतिक एवं मानवीय आपदाओं से निपटने के विभिन्न तरीकों की जानकारी साझा की गई। टीम ने बाढ़ की स्थिति या किसी व्यक्ति के डूबने की आशंका होने पर बचाव के उपाय बताए, जिनमें मानव श्रृंखला बनाकर, रस्सी के माध्यम से तथा लकड़ी/बांस की सहायता से बचाव करने के तरीके शामिल रहे। इसके साथ ही आग से बचाव के विभिन्न उपायों की जानकारी दी गई तथा अग्निशमन यंत्र के माध्यम से डेमो भी प्रस्तुत किया गया। सर्पदंश की स्थिति में प्राथमिक उपचार एवं सावधानियों की जानकारी देते हुए टोल फ्री नंबर 1079 पर सूचना देने के लिए भी बताया गया। प्रशिक्षण के दौरान एसडीआरएफ और होमगार्ड की टीम उपस्थित रही, जिसमें जे.एल. कोठारी (प्लाटून कमांडर) एवं दीपक ठाकुर (हवलदार) सहित उनकी पूरी टीम ने डेमो देकर विद्यार्थियों को व्यावहारिक जानकारी दी। कार्यक्रम में आपदा प्रबंधन विषय पर महाविद्यालय के प्राचार्य विजय अग्रवाल ने विद्यार्थियों से अपने विचार साझा किए। मंच संचालन डॉ. बालकृष्ण विश्नोई ने किया तथा आभार डॉ. कृष्ण सातनकर द्वारा व्यक्त किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में विद्यार्थी एवं समस्त महाविद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा और सभी ने आपदा प्रबंधन से संबंधित ज्ञानवर्धक जानकारी प्राप्त की।
Views Today: 4
Total Views: 64

