नगर पालिका भूमि पर नियम विरुद्ध स्वदेशी मेला आयोजन व राजस्व हानि को लेकर शिकायत

WhatsApp Image 2025-09-19 at 11.24.35 PM

अनोखा तीर, हरदा। नगर पालिका स्वामित्व की भूमि स्थित मिडिल स्कूल परिसर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनुसांगिक संगठन द्वारा आयोजित किए जा रहे दस दिवसीय स्वदेशी मेले को लेकर नियम उल्लंघन एवं राजस्व हानि संबंधी गंभीर शिकायत सामने आई है। शिकायत में बताया गया है कि उक्त मेला नियमों को दरकिनार कर आयोजित किया जा रहा है, जिससे नगर पालिका को आर्थिक नुकसान हो रहा है। शिकायत के अनुसार जिस मिडिल स्कूल परिसर में यह मेला लगाया गया है, वहां वर्तमान में प्रतिदिन चार शासकीय विद्यालय संचालित हो रहे हैं, जिनमें काशीबाई कन्या पाठशाला, खेड़ीपुरा स्कूल, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं मिडिल स्कूल शामिल हैं। इन विद्यालयों में समाज के कमजोर वर्ग के छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। इसके बावजूद विद्यालय परिसर में मेला आयोजन किया जाना शिक्षा विभाग के नियमों तथा छात्राओं की सुरक्षा की दृष्टि से पूर्णत: नियम विरुद्ध बताया गया है। साथ ही आगामी 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए मेले से विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित होने की संभावना भी जताई गई है। शिकायत में उल्लेख किया गया है कि मिडिल स्कूल परिसर की लगभग डेढ़ एकड़ शासकीय भूमि पर मेला लगाया गया है, जबकि नगर परिषद द्वारा पूर्व में यह प्रस्ताव पारित किया गया था कि किसी भी व्यक्ति या संस्था को मेला अथवा अन्य कार्यक्रम के लिए शासकीय भूमि 3 रुपए प्रति स्क्वायर फीट प्रतिदिन की दर से विधिवत अनुमति एवं निपटान के बाद ही दी जाएगी। इसके बावजूद उक्त स्वदेशी मेले के लिए नगर पालिका द्वारा अब तक कोई रसीद नहीं काटी गई है, जिससे परिषद को देय राजस्व जानबूझकर नहीं मिलने का आरोप लगाया गया है। जानकारी के अनुसार मेले में लगभग 140 दुकानें लगाई गई हैं, जिन्हें व्यापारियों को 10,000 प्रति दुकान की दर से आवंटित किया गया है। इस तरह मेला समिति को लाखों रुपये का राजस्व प्राप्त हो रहा है, जबकि नगर पालिका को उसका कोई हिस्सा नहीं मिला है। इसे गंभीर वित्तीय अनियमितता एवं शासकीय राजस्व हानि का मामला बताया गया है। शिकायत में मांग की गई है कि स्वदेशी मेला आयोजन की तत्काल जांच कराई जाए, नगर पालिका को देय संपूर्ण राशि की वसूली सुनिश्चित की जाए, विद्यालय परिसर में संचालित मेले को तत्काल हटाया जाए ताकि शैक्षणिक गतिविधियां प्रभावित न हों, तथा दोषी अधिकारियों एवं संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए। शिकायतकर्ता ने प्रशासन से इस गंभीर विषय पर शीघ्र संज्ञान लेकर आवश्यक कार्यवाही करने का आग्रह किया है।

Views Today: 4

Total Views: 92

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!