शहर की मूलभूत समस्याओं को लेकर कांग्रेस ने लगाई चौपाल  

WhatsApp Image 2025-09-19 at 11.24.35 PM

अनोखा तीर, हरदा। शहर की मूलभूत समस्याओं को लेकर आज वार्ड नंबर 1 जयप्रकाश नारायण वार्ड, वार्ड नंबर 2 चंद्रशेखर आजाद वार्ड एवं वार्ड नंबर 31 डॉ. ऐ.पी.जे. अब्दुल कलाम वार्ड में वार्डवासियों के साथ चौपाल लगाकर चर्चा की गई। चौपाल में वार्डवासियों ने अपनी अनेक समस्याएं सामने रखीं। लोगों का कहना था कि न तो समय पर सफाई हो रही है और न ही नियमित रूप से पानी की आपूर्ति की जा रही है। जो पानी आ रहा है, वह भी गंदा है। वहीं बिजली विभाग द्वारा गरीबों से जबरन वसूली किए जाने की शिकायत भी सामने आई। वार्ड नंबर 2 चंद्रशेखर आजाद वार्ड में 26 दिसंबर 2021 को सड़क निर्माण के लिए भूमिपूजन किया गया था, लेकिन आज तक सड़कों का निर्माण नहीं हुआ। बताया गया कि वर्ष 2021 में 104 स्थानों पर भूमिपूजन किए गए थे, लेकिन आज तक अधिकांश सड़कों का निर्माण नहीं हो पाया। केवल घोषणाएं कर जनता से झूठे वादे किए गए।  जिला कांग्रेस शहर के प्रत्येक वार्ड में इसी तरह चौपाल चर्चा आयोजित करेगी और शहर के हित में अपनी लड़ाई जारी रखेगी। आज की चौपाल चर्चा में जिला कांग्रेस अध्यक्ष मोहन साईं, राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के राष्ट्रीय सलाहकार हेमंत टाले, हरदा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद व्यास, नेता प्रतिपक्ष अमर रोचलानी, सूरज सिंह राजपूत, दीपक वशिष्ठ, प्यारेलाल सोलंकी, संजय सेनी, देवेन्द्र राठौर, रफीक खान, विष्णु कृष्णा कुचबंदिया, समीर खान, नवीन पाल सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित रहे।

Views Today: 2

Total Views: 52

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!