अनोखा तीर, हरदा। वैदिक मिशन ट्रस्ट राजकोट, गुजरात द्वारा आयोजित 26वें राष्ट्र कथा शिविर में हरदा जिले की संस्कृत प्रकोष्ठ प्रभारी एवं शैक्षणिक भ्रमण दल नोडल अधिकारी श्रीमती हेमलता अग्रवाल एवं धर्मेंद्र चंदेल के नेतृत्व में शैक्षणिक भ्रमण दल ने सहभागिता की। शिविर एवं शैक्षणिक भ्रमण पूर्ण कर हरदा जिले का दल वापस लौटा। गुजरात में आयोजित 26वें राष्ट्र कथा शिविर में देश के प्रत्येक राज्य एवं जिले से आए लगभग 21 हजार विद्यार्थियों के साथ हरदा जिले के राष्ट्र स्तर पर श्रेष्ठ एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सांस्कृतिक, खेलकूद तथा जिले की कक्षा दसवीं की मेरिट सूची में स्थान प्राप्त 30 चयनित विद्यार्थियों ने सहभागिता की। यह 10 दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण एवं शिविर 27 दिसंबर 2025 से 4 जनवरी 2026 तक आयोजित हुआ। वैदिक मिशन ट्रस्ट के तहसील उपलेटा, ग्राम प्रांसल, राजकोट में आयोजित इस शिविर के आयोजक एवं प्रेरक स्वामी धर्मबंधु जी रहे। शिविर के अतिरिक्त एजुकेशन डिपार्टमेंट एवं आईआरसीटीसी द्वारा विद्यार्थियों को गुजरात के आसपास के ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक स्थलों का भ्रमण कराया गया। शिविर का उद्देश्य विद्यार्थियों में देशभक्ति, राष्ट्रप्रेम, अनुशासन एवं प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी के विकसित भारत 2047 की भावना को सुदृढ़ करना रहा। शिविर में हर परिस्थिति में स्वयं को तैयार रखने की शिक्षा दी गई। शिविर के दौरान भारतीय सेना, नौसेना, भारतीय तटस्थ बल, इंडियन आर्मी, बीएसएफ सहित अन्य अर्द्धसैनिक बलों द्वारा प्रदर्शनी लगाई गई। विद्यार्थियों को परेड, अनुशासन एवं सैन्य सुरक्षा का प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही विद्यार्थियों को अक्षरधाम मंदिर, अडालज की बावड़ी एवं केवड़िया स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का शैक्षणिक भ्रमण कराया गया। श्रीमती अग्रवाल के मार्गदर्शन में हरदा की बालिकाओं ने राष्ट्रीय मंच पर हरदा के आंचलिक लोक नृत्य की उत्कृष्ट सांस्कृतिक प्रस्तुति दी, जिसकी सभी ने सराहना की। शिविर में अनुशासन एवं उत्कृष्ट व्यवस्था के लिए उन्हें सेवा निवृत्त सैन्य मेजर जे.डी. बक्शी, भारत सरकार के सलाहकार दीपक बहोरा, अभिषेक गोयल आईपीएस, इसरो के वैज्ञानिकों एवं स्वामी धर्मबंधु द्वारा सम्मानित किया गया। गुजरात से वापसी पर विद्यार्थियों के आगमन पर जिला शिक्षा अधिकारी डी.एस. रघुवंशी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती सीमा ओनकर, महात्मा गांधी प्राचार्य जे.पी. प्रजापति, खेल समन्वयक अधिकारी रामनिवास जाट, भाटी सर, श्री शाह, गुलाबबाई उइके, प्रेमबाई धुर्वे, पुरुषोत्तम राठौर, रामकृष्ण गोस्वामी, हरिओम महंगाए, नितिन सोनी, दीपक सोनी, ललित ओनकर, नारायणसिंह माल्या, विद्यालय प्राचार्य, जिले के सभी शिक्षक संघ के प्रमुख दायित्वान अधिकारी एवं विद्यार्थियों के अभिभावक जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में उपस्थित रहे। सभी ने विद्यार्थियों के सकुशल आगमन पर हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दीं। जिला शिक्षा अधिकारी डी.एस. रघुवंशी एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती सीमा ओनकर ने विद्यार्थियों की सकुशल वापसी पर कहा कि यह शिविर विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास एवं राष्ट्र निर्माण की दिशा में प्रेरणादायी सिद्ध हुआ।
Views Today: 2
Total Views: 48

