-स्व. खेमचंद लालवानी की स्मृति में
अनोखा तीर, हरदा। जेएमडी हरदा परिवार द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मैहर माता के दर्शन हेतु भक्तों का जत्था रवाना किया जाएगा। यह जत्था स्व. खेमचंद लालवानी की पावन स्मृति में आयोजित किया जा रहा है। 10 जनवरी को श्रद्धालुओं का जत्था मैहर माता के दर्शन के लिए प्रस्थान करेगा। जेएमडी के आयुष लालवानी अपने पिता के पदचिह्नों पर चलते हुए निरंतर इस धार्मिक परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं और हर वर्ष श्रद्धालुओं को माता रानी के दर्शन हेतु ले जाते हैं। इस वर्ष भी बड़ी संख्या में भक्तों के शामिल होने की संभावना है। जत्थे को रवाना करने के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसमें पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल एवं केंद्रीय मंत्री दुर्गादास उइके श्रद्धालुओं के जत्थे को हरी झंडी दिखाकर तथा पुष्प माला पहनाकर रवाना करेंगे। इस अवसर पर नितीन लालवानी, हर्ष लालवानी, सौरभ लालवानी (मुंबई), साहिल तेजवानी, मुकेश किर, भादूगांव, शाहरुख खान एवं सामाजिक कार्यकर्ता महेश मालवीया उपस्थित रहेंगे। सभी अतिथि व आयोजक भक्तों को तिलक लगाकर एवं पुष्प माला पहनाकर माता के दर्शन हेतु विदा करेंगे। कार्यक्रम को लेकर श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखा जा रहा है। आयोजकों ने बताया कि जत्थे की यात्रा के दौरान भक्तों की सुविधा एवं सुरक्षा के सभी आवश्यक प्रबंध किए गए हैं।
Views Today: 2
Total Views: 56

