प्रेमशंकर रघुवंशी फाउंडेशन हरदा का पुरस्कार वितरण संपन्न

WhatsApp Image 2025-09-19 at 11.24.35 PM

अनोखा तीर, हरदा। प्रेमशंकर रघुवंशी फाउंडेशन द्वारा आयोजित कहानी एवं कविता लेखन तथा फोटोग्राफी प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह आज होटल रूद्राक्ष में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुप्रसिद्ध व्यंग्यकार डॉ. हरि जोशी (मुंबई) ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में कथा लेखिका डॉ. उर्मिला शिरीष भोपाल उपस्थित रहीं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ. उर्मिला शिरीष ने कहा कि व्यक्ति जब स्मृति में होता है तो वह अपने विचारों को कलात्मकता देता है। फाउंडेशन, रघुवंशी जी की लेखन यात्रा के साथ सार्थक न्याय कर रहा है। यह आयोजन बच्चों की कल्पनाओं को विस्तार देगा और उनकी प्रतिभाओं को निखारेगा। उन्होंने कहा कि रचनाकार धरती के दर्द को महसूस करता है, तभी रचना जन्म लेती है। रचनाकार में सृजन की रचनात्मक दृष्टि होती है। पुरस्कृत प्रतिभागियों को चाहिए कि वे लेखन के साथ-साथ पढ़ने का अभ्यास भी निरंतर बनाए रखें। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में सुप्रसिद्ध व्यंग्यकार डॉ. हरि जोशी ने अपनी प्राथमिक शाला के गुरु मौजीलाल दुबे, हरगोविंद गार्गव एवं तत्कालीन शैक्षणिक परिवेश को याद करते हुए कहा कि इंजीनियरिंग और तकनीकी महाविद्यालयों में अध्यापन के साथ यदि वे हिंदी में कुछ कर पाए, तो वह हरदा की हिंदी थी, जिसने उन्हें लेखकों की पंक्ति में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि उनकी स्मृतियों में हरदा के गढ़ीपुरा, खेड़ीपुरा, गोलापुरा, घंटाघर और अजनाल के साथ लच्छू कप्तान और बाबूलाल बार-बार लौट आते हैं। हरदा के हिंदी संस्कारों ने ही उन्हें निरंतर लेखन की प्रेरणा प्रदान की है। कार्यक्रम में फाउंडेशन का गतिविधि प्रतिवेदन अध्यक्ष डॉ. विनीता रघुवंशी ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन ज्ञानेश चौबे एवं कीर्ति तिवारी ने किया तथा आभार प्रदर्शन अंजू भायरे ने किया। इस अवसर पर प्रो. प्रभुशंकर शुक्ल, सुनील बागरे, ओमनारायण शुक्ला, संजय तेनगुरिया, राजीव बाहेती, देवेंद्र दुआ, उमेश चौहान, इरशाद खान, सुरेश रघुवंशी, राकेश सिंह, दीपक शर्मा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Views Today: 2

Total Views: 28

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!