जप्त ट्रैक्टर-ट्रॉली ले भागे मालिक-ड्राइवर

WhatsApp Image 2025-09-19 at 11.24.35 PM

-पुलिस ने पकड़कर निकाला जुलूस
अनोखा तीर, करताना। क्षेत्र में अवैध रेत चोरी करने वाले ट्रैक्टर-ट्रॉली के खिलाफ सोमवार को माइनिंग विभाग द्वारा कार्रवाई की गई थी। कार्रवाई के दौरान गंजाल नदी से अवैध रेत से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को खनिज विभाग ने मौके से जप्त कर करताना चौकी में खड़ा कराया था। सोमवार रात्रि लगभग 1 से 2 बजे के बीच ट्रैक्टर मालिक ऋतिक यादव एवं चालक अतुल यादव ने चौकी में लगे सीसीटीवी कैमरों की निगरानी के बीच जप्त ट्रैक्टर-ट्रॉली को लेकर फरार हो गए। चौकी में जप्त ट्रैक्टर-ट्रॉली मौके पर न मिलने पर करताना चौकी पुलिस टीम तत्काल रात्रि में ही रवाना हुई। गाडरापुर के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली दिखाई देने पर पुलिस ने शासकीय वाहन आगे किया, लेकिन दबंग रेत चोरों ने पुलिस वाहन पर ट्रैक्टर-ट्रॉली चढ़ाकर पुलिसकर्मियों को जान से मारने का प्रयास किया। इस दौरान पुलिसकर्मियों को बड़ी मुश्किल से वाहन से कूदकर अपनी जान बचानी पड़ी। काफी मशक्कत के बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली को रोका गया, लेकिन दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। इसके बाद करताना चौकी पुलिस ने टीम गठित कर शिवपुर के पास से दोनों आरोपियों को पकड़ लिया। ग्राम करताना बस स्टैंड से चौकी एवं गांव में दोनों आरोपियों को पैदल जुलूस के रूप में घुमाया गया। चौकी प्रभारी प्रकाश सोलंकी ने जानकारी देते हुए बताया कि जप्त ट्रैक्टर डिजिटेल कंपनी का था तथा उस पर कोई नंबर अंकित नहीं था। ट्रैक्टर मालिक रितिक यादव निवासी शिवपुर एवं ट्रैक्टर चालक अतुल यादव निवासी शिवपुर हैं। पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली जप्त कर दोनों आरोपियों के विरुद्ध वीएनएस की धारा 296, 115(2), 303(2), 109(1) तथा 221(3)(5) के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

Views Today: 22

Total Views: 96

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!