सड़क हादसे में दो चचेरे भाइयों की मौत

WhatsApp Image 2025-09-19 at 11.24.35 PM

अनोखा तीर, हरदा। हरदा जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक सड़क हादसे में दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई। ग्राम जामली के पास हुई यह घटना तब हुई जब दोनों सोमवार शाम को हरदा से हम्माली कर अपने गांव लौट रहे थे। पुलिस के अनुसार, तेज रफ्तार बाइक एक मोड़ पर अनियंत्रित होकर फिसल गई। बाइक सवार दोनों युवक सड़क किनारे एक खेत में जा गिरे। सिर में गंभीर चोटें लगने और रातभर ठंड में पड़े रहने के कारण उनकी मौत हो गई। मंगलवार सुबह एक खेत मालिक ने अपने खेत के पास बाइक और दो युवकों के शव देखे, जिसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी। सिविल लाइन थाने के एएसआई संजय ठाकुर ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के मोबाइल फोन से उनके परिजनों को बुलाया। मृतकों की पहचान ग्राम काकड़दा निवासी रेवाशंकर पिता रामभरोस कलम (26) और करनपुरा निवासी मुकेश उर्फ गुलकेश पिता रामकरण कलम (24) के रूप में हुई है। दोनों सोमवार शाम को हरदा से काम खत्म कर वापस लौट रहे थे। बताया गया है कि मृतक रेवाशंकर कलम की शादी दो साल पहले पुनासा के पास ग्राम डाबर में हुई थी और उनकी पत्नी गर्भवती हैं। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Views Today: 2

Total Views: 46

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!