रुपए के लेनदेन को लेकर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

WhatsApp Image 2025-09-19 at 11.24.35 PM

अनोखा तीर, हरदा।  हरदा जिला अस्पताल परिसर में 31 दिसंबर की रात एक व्यक्ति की हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में मंगलवार को पन्नी बीनने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। शव की पहचान हरिभजन उर्फ हरिप्रसाद (45) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, 31 दिसंबर की रात अस्पताल परिसर में एक शव मिला था। वार्डबॉय ने उसे डॉक्टरों को दिखाया, जिन्होंने उसे मृत घोषित कर दिया। अगले दिन मृतक हरिभजन उर्फ हरिप्रसाद, जो शुक्ला कॉलोनी के शंकर मंदिर के पास का निवासी था, का पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया था। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की थी।
रुपयों को लेकर मामूली विवाद हुआ था
सिटी कोतवाली थाना टीआई रोशनलाल भारती ने बताया कि मृतक हरिप्रसाद अस्पताल परिसर के आसपास ही घूमता रहता था। जांच के दौरान पता चला कि रुपयों के मामूली विवाद को लेकर हरिप्रसाद का चेतराम उर्फ राम बंजारा (निवासी प्रज्ञा नगर) से झगड़ा हुआ था। चेतराम पन्नी बीनने का काम करता है। इस झगड़े में हुई मारपीट के कारण हरिप्रसाद की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि आरोपी और मृतक की पहले से जान-पहचान थी। घटना स्थल के आसपास लगे कैमरों में आरोपी चेतराम मृतक के साथ मारपीट करता दिखाई दिया है। इन साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने चेतराम के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया जा रहा है।

Views Today: 2

Total Views: 60

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!