अनोखा तीर, हरदा। आज भोपाल के रविंद्र भवन में मध्य प्रदेश मीणा समाज सेवा संगठन द्वारा आयोजित प्रतिभाशाली विद्यार्थी सम्मान समारोह मप्र के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य एवं पूर्व मंत्री एवं मीणा समाज सेवा संगठन प्रदेश अध्यक्ष रामनिवास रावत की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस दौरान मीणा समाज के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों तथा विभिन्न क्षेत्रों में समाज का नाम गौरवान्वित करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। समारोह में शिक्षा, खेल, कला और सामाजिक सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र एवं सम्मान पुरस्कार प्रदान किए गए। इस अवसर पर मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग, राज्यमंत्री श्रीमती कृष्णा गौर, अमर सिंह मीणा सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, सामाजिक बंधु एवं आमजन उपस्थित रहे।
Views Today: 2
Total Views: 68

