-अघोषित बिजली कटौती के विरोध में सब स्टेशन पर प्रदर्शन
अनोखा तीर, कनारदा। झड़पा-सिरकंबा फीडर के उपभोक्ता किसानों ने बिजली विभाग की अघोषित विद्युत कटौती के विरोध में सब स्टेशन पर धरना प्रदर्शन किया। किसानों ने बताया कि लगातार और बिना सूचना के की जा रही बिजली कटौती से कृषि कार्य प्रभावित हो रहे हैं, जिससे उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रविवार सुबह 8 बजे से किसान सब स्टेशन पर ही धरने पर बैठ गए। विरोध स्वरूप किसानों ने वहीं दाल-बाटी बनाकर भोजन किया और प्रदर्शन जारी रखा। समाचार लिखे जाने तक किसान धरने पर डटे हुए थे और बिजली आपूर्ति सुचारू किए जाने की मांग कर रहे थे। धरने में भवानी राजपूत, मधु कुशवाह, अरुण राजपूत, मुकेश रात्रे, संजू पटेल, संदीप दोगाने, जितेंद्र राजपूत, अरुण पटवारे और बालक छापरे सहित अन्य किसान मौजूद रहे। किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि समस्या का शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।

Views Today: 2
Total Views: 60

