अनोखा तीर, रहटगांव। वनमंडल हरदा में अखिल भारतीय जलपक्षी गणना 2026 का कार्य कराया जा रहा है। यह गणना 3 जनवरी से 18 जनवरी 2026 तक आयोजित की जा रही है। यह एक वार्षिक नागरिक-विज्ञान पहल है, जो आर्द्रभूमि (वेटलैंड) और जलपक्षियों के संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। यह गणना वनमंडल हरदा के वन परिक्षेत्र हंडिया, मकड़ाई एवं मगरधा में उपवन मंडल अधिकारी राकेश लहरी के निर्देशन में की जा रही है। गणना का उद्देश्य प्रवासी जलपक्षियों की आबादी की निगरानी करना, उनके आवासों की स्थिति का आकलन करना तथा आर्द्रभूमि संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।
Views Today: 2
Total Views: 64

