अनोखा तीर, हरदा। नगर की मुदित होम्स कॉलोनी, वार्ड क्र. 32 में आगामी 9 जनवरी 2026 से 15 जनवरी तक श्रीमद् भागवत कथा का भव्य एवं संगीतमय आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन समस्त माताओं-बहनों, श्रद्धालुजन एवं धर्मप्रेमी नागरिकों के लिए भक्ति, ज्ञान और प्रभु-जीवन के अमृत का अनुपम अवसर प्रदान करेगा। कथा का वाचन साध्वी रंजना दीदी महाराज भोपाल द्वारा किया जाएगा, जो अपने ओजस्वी एवं भावपूर्ण प्रवचनों के लिए प्रसिद्ध हैं। कथा के माध्यम से श्रद्धालुओं को भक्ति, ज्ञान और श्रीकृष्ण लीला का रसास्वादन कराया जाएगा। कार्यक्रम की शुरुआत 9 जनवरी शुक्रवार को प्रात: 8 बजे कलश यात्रा के साथ होगी। इसके पश्चात प्रतिदिन कथा का समय दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक निर्धारित किया गया है। कथा का समापन 15 जनवरी गुरुवार को पूर्णाहुति एवं प्रसादी वितरण के साथ होगा। यह आयोजन स्वर्गीय श्री हरिराम जी एवं स्वर्गीय तुलसादेवी जी की स्मृति में राजपूत (छापर) परिवार द्वारा आयोजित किया जा रहा है। आयोजकों ने क्षेत्र के समस्त श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर धर्मलाभ लेने की अपील की है।
Views Today: 2
Total Views: 42

