विराट हिंदू सम्मेलन…

WhatsApp Image 2025-09-19 at 11.24.35 PM

-कोशिश पर्यावरण सेवक टीम ने चलाया जागरूकता अभियान
अनोखा तीर, हरदा। पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में सक्रिय कोशिश पर्यावरण सेवक टीम नीमगांव ने शहर में आयोजित विराट हिंदू सम्मेलन के दौरान पर्यावरण जागरूकता अभियान चलाते हुए अपनी निशुल्क सेवाएं प्रदान कीं। रविवार को मां शारदा विद्या मंदिर में आयोजित इस विराट हिंदू सम्मेलन में टीम के मध्यप्रदेश प्रभारी सहित अन्य पर्यावरण सेवकों ने घंटों उपस्थित रहकर सेवा कार्य किया। कार्यक्रम में आने वाले श्रद्धालुओं और नागरिकों को तांबे के लोटों से जलपान कराया गया। साथ ही तांबे के लोटे से पानी पीने से होने वाले स्वास्थ्य लाभों की जानकारी देकर लोगों को जागरूक किया गया। कोशिश पर्यावरण सेवक टीम नीमगांव के मध्यप्रदेश प्रभारी शांतिलाल सारन ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय पर्यावरणविद् एवं टीम के राष्ट्रीय प्रभारी खमुराम विश्नोई के नेतृत्व में जिलेभर में पर्यावरण संरक्षण एवं जनजागरूकता अभियान लगातार चलाए जा रहे हैं। विराट हिंदू सम्मेलन के दौरान स्वच्छता अभियान भी चलाया गया। अभियान के तहत सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग को पूरी तरह बंद करने के लिए लोगों से अपील की गई। शांतिलाल सारन ने बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक मानव समाज और पर्यावरण दोनों के लिए जहर के समान है। इसी उद्देश्य से सम्मेलन स्थल को पूरी तरह सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त रखा गया और लोगों को इसके बहिष्कार के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान कोशिश पर्यावरण सेवक टीम के मध्यप्रदेश प्रभारी शांतिलाल सारन विश्नोई, हरिदास झूरिया नीमगांव एवं विष्णु जानी नीमगांव द्वारा निश्शुल्क सेवाएं दी गईं।
टीम अपनी शर्तों पर देती है निशुल्क सेवाएं
टीम प्रभारी शांतिलाल सारन ने बताया कि उनकी टीम सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक सहित अन्य सभी कार्यक्रमों में अपनी शर्तों पर पूरी तरह निशुल्क सेवाएं देती है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम पूरी तरह नशा मुक्त होना चाहिए, सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं किया जाना चाहिए तथा जूठन मुक्त व्यवस्था में सहयोग किया जाना चाहिए। इन्हीं शर्तों के साथ टीम किसी भी कार्यक्रम में पहुंचकर सेवाएं देती है, ताकि समाज में पर्यावरण संरक्षण के प्रति सकारात्मक संदेश और प्रेरणा दी जा सके।

Views Today: 20

Total Views: 64

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!