ग्राम पंचायत कार्यालय के खोया-पाया केंद्र से 5 दिनों में 110 बच्चों को परिजनों से मिलाया

WhatsApp Image 2025-09-19 at 11.24.35 PM

अनोखा तीर, सोडलपुर। कान्हा बाबा मेले में बच्चों की आखिरी छुट्टी रविवार होने के चलते भारी भीड़ रही। सोडलपुर ग्राम में चल रहे श्री गुरु कान्हा बाबा मेले में छुट्टियों के कारण 31 दिसंबर से 4 जनवरी रविवार तक लगातार पांच दिनों से भारी भीड़ उमड़ रही है। रविवार को बच्चों की आखिरी छुट्टी होने के चलते मेले में विशेष रूप से अधिक भीड़ देखी गई। मेले के दौरान ग्राम पंचायत कार्यालय को खोया-पाया केंद्र बनाया गया था, जिसके माध्यम से पिछले पांच दिनों में 110 बच्चों को उनके माता-पिता से मिलाया गया। यहां प्रतिदिन कार्यालय की मॉनिटरिंग ग्राम पंचायत के पंच आदित्य पटेल द्वारा की जा रही है, जो लगातार दोपहर 12 बजे से शाम 7 बजे तक कार्यालय में उपस्थित रहकर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। भीड़ को देखते हुए टिमरनी पुलिस के एसडीओपी आकांक्षा तलैया, टीआई मुकेश गौड़, उप निरीक्षक यूएस चौहान, प्रियंका पाठक, हेरम पांडे सहित आरक्षक धर्मेंद्र पटवारी और अर्जुन लोवंशी रविवार को पूरे समय मुस्तैद रहे। वहीं, कान्हा बाबा सेवा समिति और रामदेव सेवा समिति के सदस्य भी मेले की व्यवस्थाएं संभालते नजर आए। रविवार को मेले में जमकर खरीदारी हुई। मेले की सभी लाइनें दोपहर से लेकर शाम तक भरी रहीं। मेले में मनिहारी, प्लास्टिक, चूड़ी, स्टील, लोहे के सामान, खेल-खिलौने, खाने-पीने की दुकानें और मनोरंजन के लिए नाव, राई झूला, मौत का कुआं, मिकी माउस सहित कई प्रकार के झूले लगे हुए हैं, जिनका क्षेत्रवासियों ने भरपूर आनंद लिया। समाधि स्थल पर भी रविवार को दिनभर श्रद्धालुओं की भीड़ बनी रही। प्रभारी सचिव योगेंद्र सिंह राजपूत ने बताया कि सोमवार से स्कूलों की छुट्टियां समाप्त होने के चलते मेले की भीड़ में कमी आएगी, लेकिन यह मेला अभी एक सप्ताह तक, आगामी रविवार तक जारी रहेगा।

Views Today: 2

Total Views: 46

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!