कांग्रेसजनों ने भाजपा कार्यालय पहुंचकर किया प्रदर्शन

WhatsApp Image 2025-09-19 at 11.24.35 PM

-इंदौर में दूषित पानी से मौतें : मंत्री विजयवर्गीय के बयान पर कार्रवाई की मांग
अनोखा तीर, हरदा। जिला कांग्रेस कमेटी ने रविवार को भाजपा कार्यालय और टिमरनी के पूर्व विधायक संजय शाह के निवास के सामने प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन इंदौर के भगीरथपुरा इलाके में दूषित पानी पीने से 15 लोगों की मौत के विरोध में किया गया।  हालांकि की प्रदर्शन में शामिल करीब आधा सैकड़ा कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने भाजपा कार्यालय के बाहर ही रोक लिया। वही टिमरनी के पूर्व विधायक संजय शाह की कालोनी के गेट के बाहर ही रोक लिया गया। इस दौरान दोनों जगह कांग्रेस नेताओं ने जमकर नारेबाजी कर मंत्री विजयवर्गीय को हटाए जाने की मांग की है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारे लगाए और मांग की कि दूषित पानी से हुई मौतों की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए। साथ ही इस मामले में जिम्मेदार लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाए।
कार्यकर्ता बोले- सरकार सो रही इसलिए घंटा बजा रहे
जिला कांग्रेस अध्यक्ष मोहन विश्नोई ने कहा कि भाजपा के पूर्व विधायकों के घरों के सामने घंटा बजाकर मोहन यादव सरकार को जगाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में इस तरह की घटना होना सरकार और प्रशासन की बड़ी लापरवाही है। वही इस संवेदनशील घटना के बाद देश के चौथे स्तंभ मीडिया के सामने मंत्री विजयवर्गीय के घण्टा जैसा बयान देना शर्मनाक है। जिससे भाजपा नेताओं की आम जनता के प्रति संवेदनशीलता साफ नजर आती है। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि इतनी गंभीर घटना के बावजूद मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने गैर-जिम्मेदार बयान दिया। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने मंत्री विजयवर्गीय को तत्काल मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग की।

Views Today: 4

Total Views: 46

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!