अनोखा तीर, हंडिया। नव वर्ष के अवसर पर जिले के हंडिया क्षेत्र के प्रमुख धार्मिक एवं ऐतिहासिक स्थलों पर पर्यटकों और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। गुरुवार को नए साल के पहले दिन पर्यटकों ने परिवार सहित धार्मिक स्थलों का भ्रमण कर आस्था और उल्लास के साथ समय बिताया। सुबह से ही श्रद्धालुओं ने नर्मदा नदी में स्नान किया। इसके पश्चात प्राचीन शिवालयों एवं नाभि तीर्थ धाम में दर्शन किए। कई श्रद्धालु नौकाओं के माध्यम से नर्मदा नदी के मध्य स्थित सिद्ध क्षेत्र पहुंचे, जहां पूजा-अर्चना कर दरिद्र नारायणों एवं मंदिरों में बैठे पंडितों को यथाशक्ति दान देकर पुण्य लाभ अर्जित किया। नए वर्ष के स्वागत को लेकर कई पर्यटकों ने पहले से ही तैयारियां कर रखी थीं, जिससे उन्हें किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। नव वर्ष के अवसर पर जिले के ऐतिहासिक एवं धार्मिक क्षेत्रों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि शासन और प्रशासन इन प्राचीन स्थलों के विकास पर ध्यान दें, तो यह क्षेत्र भी हनुमंतिया टापू की तरह एक प्रमुख पर्यटन केंद्र बन सकता है, जिससे पर्यटकों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हो सकती है। नव वर्ष पर हंडिया के शिव करूणा धाम, कामाख्या धाम, रिद्धेश्वर नाभि स्थल, तेली सराय, हिण्डोलनाथ, भड़ंगशाह बलि स्थल एवं जोगा का किला पर्यटकों और श्रद्धालुओं से गुलजार रहे। इस संबंध में पंडित मनमोहन व्यास ने बताया कि नर्मदा खंड हजारों वर्षों से साधु-संतों की तपोभूमि रहा है। यहां भगवान जमदग्नि और ऋषि-मुनियों के गुरुकुल रहे हैं, जिनका उल्लेख शास्त्रों में भी मिलता है।


Views Today: 4
Total Views: 56

