कान्हा बाबा मेले में नए वर्ष पर उमड़ा जनसैलाब

WhatsApp Image 2025-09-19 at 11.24.35 PM

-50 हजार से अधिक लोगों ने लिया आनंद
अनोखा तीर, सोडलपुर। ग्राम में चल रहे श्री गुरु कान्हा बाबा मेले में नए वर्ष के प्रथम दिन गुरुवार को स्कूलों की छुट्टी होने के चलते क्षेत्र से बड़ी संख्या में श्रद्धालु और ग्रामीण मेला देखने पहुंचे। गुरुवार को 50 हजार से अधिक लोग मेला मैदान पहुंचे और मेले में लगी दुकानों से जमकर खरीदारी की। मेले में लगभग 10 हजार से अधिक लोगों ने लाइन लगाकर कान्हा बाबा समाधि पर माथा टेका। भक्तों को समाधि स्थल के दर्शन के लिए लगभग एक-एक घंटे तक लाइन में खड़ा रहना पड़ा। दोपहर के समय दर्शन की लाइन समाधि स्थल के गेट से बाहर तक पहुंच गई। दोपहर करीब 2 बजे तक मेला मैदान की सभी गलियों में भारी भीड़ रही। खरीदी और मनोरंजन के लिए पहुंचे लोगों के कारण गलियों में पैर रखने तक की जगह नहीं बची। दोपहर 12 बजे से लेकर शाम तक मेले की सभी लाइनों में एक जैसी भीड़ बनी रही। झूला लाइन में भी लोगों को कतार में लगकर झूलों का आनंद लेना पड़ा। राई झूला, मौत का कुआं, नाव और मिकी माउस सहित अन्य झूलों का ग्रामीणों ने जमकर आनंद लिया। नए वर्ष को देखते हुए ग्राम पंचायत ने पहले से ही अपनी सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली थीं। ग्राम पंचायत द्वारा मेला कार्यालय से पूरी मॉनिटरिंग की गई। वहीं टिमरनी पुलिस और स्वास्थ्य विभाग भी पूरे मेले में मुस्तैद रहा। भारी भीड़ को देखते हुए टिमरनी पुलिस बल को अतिरिक्त बल तैनात करना पड़ा।

Views Today: 2

Total Views: 38

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!