-टिमरनी-छिदगांव के बीच हुआ हादसा
अनोखा तीर, हरदा। हरदा जिले में गुरुवार सुबह करीब साढ़े १० बजे खंडवा से इटारसी जा रही पाटलिपुत्र एक्सप्रेस से एक महिला गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला को पहले टिमरनी अस्पताल और फिर जिला अस्पताल हरदा लाया गया, जहां से उसे भोपाल रेफर किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह घटना उस समय हुई जब पाटलिपुत्र एक्सप्रेस खंडवा से इटारसी की ओर जा रही थी। ट्रेन से अचानक महिला गिर गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद महिला को तत्काल उपचार के लिए टिमरनी अस्पताल पहुंचाया गया। वहां से हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल हरदा रेफर किया गया।
महिला की अब तक नहीं हो सकी पहचान
फिलहाल घायल महिला की पहचान नहीं हो पाई है। डॉक्टरों के अनुसार महिला की उम्र लगभग 25 वर्ष के आसपास बताई जा रही है। जिला अस्पताल हरदा के डॉक्टर मनीष शर्मा ने बताया कि महिला के सिर और गर्दन में गंभीर चोटें आई हैं। जिला अस्पताल में उसका प्राथमिक उपचार किया गया। डॉ. मनीष शर्मा के अनुसार महिला को सांस लेने में परेशानी हो रही थी, जिस कारण उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए एम्बुलेंस के माध्यम से भोपाल रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि महिला के परिजन ट्रेन से इटारसी पहुंच गए हैं और वहां से वापस हरदा के लिए रवाना हो रहे हैं।
Views Today: 2
Total Views: 34

