आज 4 से 9 घंटे बंद रहेगी बिजली

WhatsApp Image 2025-09-19 at 11.24.35 PM

-चारुवा, मुहालकला सहित 12 फीडरों पर होगा असर
अनोखा तीर, हरदा। जिले में शुक्रवार 2 जनवरी को विभिन्न क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। विद्युत कंपनी ने आवश्यक संधारण कार्य के लिए दो शिफ्टों में शटडाउन निर्धारित किया है। बिजली कंपनी के जेई राकेश सिलोरे ने बताया कि संभाग के अंतर्गत 33 केवी और 11केवी फीडरों पर अति आवश्यक संधारण कार्य किया जाएगा। इसी के चलते यह प्लान शटडाउन निर्धारित किया गया है। इसके तहत 33 केवी चारुवा, मुहालकला एवं छोटी हरदा फीडरों पर सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली बंद रहेगी। यह कटौती कुल चार घंटे की होगी। वहीं, 11 केवी निमाचा, ऐडाबेडा, कायागांव, गोला, बारगी, रेलवा, उंवा, मक्तपुरा, टिनसर और घुरवाडा जेल फीडरों पर सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। जेई सिलोरे ने यह भी बताया कि आवश्यकतानुसार शटडाउन के समय को घटाया या बढ़ाया जा सकता है।

Views Today: 2

Total Views: 48

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!