अनोखा तीर, खिरकिया। मंगलवार को पर्यावरण विधिक साक्षरता एवं सामुदायिक संरक्षण पैन इंडिया अभियान के अंतर्गत जागरूकता का प्रचार-प्रसार किया गया। यह कार्यक्रम म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशन में तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष मान अरविंद रघुवंशी एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मान चंद्रशेखर राठौर तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सहायता अधिकारी सौरभ कुमार दुबे के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। जागरूकता शिविर का आयोजन हाईस्कूल ग्राम सुंदर पानी में किया गया, जिसमें उपस्थित पैरा लीगल वॉलिंटियर संजय गंगराड़े, संजय नामदेव एवं दीपेंद्र देवड़ा द्वारा छात्र-छात्राओं को पर्यावरण एवं जल संरक्षण विषय पर विस्तृत जानकारी दी गई। वक्ताओं ने बताया कि पर्यावरण हमारे जीवन का आधार है, जो हमें सांस लेने के लिए हवा, पीने के लिए पानी, भोजन एवं आवास के लिए संसाधन उपलब्ध कराता है तथा प्रकृति के संतुलन को बनाए रखने में सहायक है। पर्यावरण प्राकृतिक सुंदरता प्रदान कर मानसिक शांति भी देता है। इस अवसर पर सभी को पानी उबालकर पीने के लिए प्रेरित किया गया तथा जल अपव्यय को आने वाली पीढ़ियों के लिए गंभीर समस्या बताया गया। साथ ही वाटर पॉल्यूशन, वाटर क्वालिटी, पौधारोपण की आवश्यकता, वायु प्रदूषण एवं जल प्रदूषण को रोकने के उपायों की जानकारी दी गई। पॉलीथीन के उपयोग एवं उसे जलाने से होने वाले दुष्प्रभावों से भी अवगत कराया गया तथा पॉलीथीन के स्थान पर कपड़े की थैली उपयोग करने का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देते हुए नशीले पदार्थों के दुरुपयोग से दूर रहने, प्रत्येक व्यक्ति के अधिकारों एवं कर्तव्यों की जानकारी प्रदान की गई। बताया गया कि अच्छे राष्ट्र निर्माण के लिए सभी को अपने अधिकारों के साथ कर्तव्यों का भी पालन करना चाहिए। उपस्थित लोगों ने अपनी समस्याएं भी रखीं, जिनके समाधान हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा सहयोग प्रदान किए जाने की बात कही गई। इस दौरान युवा उपभोक्ता कल्याण समिति के सदस्यों द्वारा ईंट भट्टों पर काम करने वाले मजदूरों को मास्क का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम में समस्त शिक्षकगण, युवा कल्याण समिति के सदस्य एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
Views Today: 2
Total Views: 84

