जन शिक्षा स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी मेला आयोजित

WhatsApp Image 2025-09-19 at 11.24.35 PM

अनोखा तीर, रहटगांव। जन शिक्षा स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी मेले का आयोजन शासकीय हाईस्कूल फुलडीं में किया गया। मेले में कुल 42 छात्र-छात्राओं का पंजीयन हुआ, जिनमें से 36 छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। विद्यार्थियों ने सौरमंडल, वाटर हार्वेस्टिंग, कोण बनाना, कुतुम्ब मीनार, भारत के पड़ोसी देश (नाम व चित्र), सोलर हाउस, ज्वालामुखी, वायुमंडल की परतें, कार्बन चक्र, हरित ऊर्जा, स्वच्छता, प्रदूषण, चंद्र ग्रहण, स्वास्थ्य और स्वच्छता जैसे विषयों पर आकर्षक मॉडल बनाकर प्रदर्शनी में प्रस्तुत किए। इस अवसर पर जन शिक्षा केंद्र स्तर विज्ञान प्रदर्शनी चयन समिति के सदस्य गौरव श्रीवास, मुकेश मालवीय, राजेश धार्मिक, अनिल शुक्ला, मुकेश उपाध्याय, रामराज सोलंकी, योगिता कोल्हे, सुशीलदास बर्मन, राकेश मल्हारे, गजाधर कुशवाहा, हीरालाल चौहान, कृतिका काले, नितिन गौर और ओमप्रकाश मालवीय उपस्थित रहे।

Views Today: 4

Total Views: 64

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!