अनोखा तीर, हरदा। सिनर्जी संस्थान, हरदा द्वारा राज्य स्तरीय मिश्रित जेंडर क्रिकेट टूर्नामेंट समावेशी कप का आयोजन मध्यप्रदेश के 8 जिलों में किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट में 200 मिश्रित जेंडर टीमें तथा 2200 से अधिक युवा खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। समावेशी कप केवल एक खेल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि खेल के माध्यम से लैंगिक समानता, आपसी सहयोग और युवा नेतृत्व को बढ़ावा देने की एक महत्वपूर्ण सामाजिक पहल है। इस टूर्नामेंट की विशेषता यह है कि सभी टीमों की कप्तानी लड़कियां कर रही हैं, जबकि लड़के उपकप्तान की भूमिका निभा रहे हैं। इससे युवाओं में समानता, सम्मान और सहभागिता की भावना विकसित हो रही है। जिला एवं तहसील स्तर पर आयोजित लीग मैचों के पश्चात सुपर-16, सेमीफाइनल एवं फाइनल मुकाबले 14 से 18 जनवरी 2026 के बीच नेहरू स्टेडियम, हरदा में आयोजित किए जाएंगे। हरदा जिले में लीग मैचों का आयोजन 31 दिसंबर 2025, 1 जनवरी 2026 एवं 2 जनवरी 2026 को प्रात: 9 बजे से सायं 6 बजे तक हेलीपैड ग्राउंड, इंदौर रोड, सरस्वती स्कूल के पीछे, हरदा में किया जाएगा। सिनर्जी संस्थान ने सभी युवाओं, अभिभावकों एवं खेल प्रेमियों से अपील की है कि वे इस आयोजन में उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करें और समानता के इस सामाजिक अभियान को सफल बनाएं।
Views Today: 8
Total Views: 76

