व्यास दंपत्ति को आत्मदाह के लिए उकसाने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग

WhatsApp Image 2025-09-19 at 11.24.35 PM

-सर्वब्राह्मण समाज संगठन ने सौंपा ज्ञापन
अनोखा तीर, हरदा। विगत दिनों देवास जिले के सतवास में व्यास दंपत्ति को आत्मदाह के लिए उकसाने के आरोपों को लेकर संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज करने की मांग करते हुए मंगलवार को सर्वब्राह्मण समाज संगठन ने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि जिला देवास के सतवास निवासी संतोष व्यास एवं जया व्यास के निर्माणाधीन मकान पर उच्च अधिकारियों के आदेश के बिना तहसीलदार अरविंद दिवाकर एवं नपा अधिकारी चुन्नीलाल जूनावाला द्वारा भू-माफिया नारायण सोनी के साथ मिलकर अवैधानिक कार्रवाई की गई। आरोप है कि व्यास दंपत्ति के मकान को जेसीबी से तोड़ा गया। कार्रवाई के दौरान दंपत्ति द्वारा आदेश की प्रति मांगे जाने पर अधिकारियों ने कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया। ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि कार्रवाई के दौरान व्यास दंपत्ति को आत्मदाह के लिए मजबूर किया गया, जिसके चलते आत्मदाह के प्रयास में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। वर्तमान में उनका उपचार इंदौर में चल रहा है। संगठन ने इस पूरे मामले में दोषी अधिकारियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करते हुए उन्हें बर्खास्त किए जाने की मांग की है। सर्वब्राह्मण समाज संगठन के अध्यक्ष सुनील तिवारी ने कहा कि अधिकारियों द्वारा की गई एकपक्षीय कार्रवाई गलत है और प्रशासन ने दबाव में आकर कार्य करते हुए व्यास दंपत्ति को आत्मदाह के लिए उकसाया। जिला उपाध्यक्ष रोहित तिवारी ने कहा कि इस मामले में मुख्यमंत्री को शीघ्र संज्ञान लेकर संबंधितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। ज्ञापन सौंपते समय संगठन के अध्यक्ष सुनील तिवारी, कार्यकारी अध्यक्ष पंडित ओमप्रकाश पुरोहित, संरक्षक चंद्रकांत शुक्ला, उपाध्यक्ष रोहित तिवारी, कोषाध्यक्ष गजानंद डाले, वैकुंड प्रसाद शर्मा, कैलाश शर्मा, युवा इकाई अध्यक्ष विवेक बादर, कार्यकारी अध्यक्ष सुदीप मंडलोई, सचिव नवीन शर्मा, प्रशांत शर्मा, नरेंद्र शर्मा, आकाश तिवारी, आनंद शर्मा, पुष्कर शुक्ला सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।

Views Today: 2

Total Views: 64

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!