बंगाली कॉलोनी में राष्ट्रीय वित्तीय शिक्षा केंद्र द्वारा वित्तीय जागरुकता कार्यक्रम

WhatsApp Image 2025-09-19 at 11.24.35 PM

अनोखा तीर, हरदा। राष्ट्रीय वित्तीय शिक्षा केंद्र के तत्वावधान में बंगाली कॉलोनी, वार्ड क्र. 30 हरदा में वित्तीय सशक्तिकरण एवं जनजागरूकता कार्यक्रम एफईपीए का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य आम नागरिकों को वित्तीय रूप से जागरूक बनाना रहा। वित्तीय शिक्षा प्रशिक्षक गौर किशोरदास ने सत्र के दौरान बचत, बजट प्रबंधन, बैंकिंग सेवाएं, बीमा सुरक्षा, डिजिटल भुगतान तथा वित्तीय धोखाधड़ी से बचाव जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सही वित्तीय शिक्षा व्यक्ति को आत्मनिर्भर बनाती है और भविष्य के लिए सुरक्षित एवं समझदारीपूर्ण निर्णय लेने में सहायक होती है। कार्यक्रम में कॉलोनीवासियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की तथा अपने दैनिक वित्तीय लेन-देन से जुड़े प्रश्न रखे। उपस्थित लोगों ने कार्यक्रम को उपयोगी बताते हुए भविष्य में भी इस तरह के जागरूकता सत्र आयोजित करने की मांग की।

Views Today: 4

Total Views: 46

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!