अनोखा तीर, हरदा। शासकीय आदर्श महाविद्यालय, हरदा में भूतपूर्व छात्रों के सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य विजय अग्रवाल ने की। कार्यक्रम का उद्देश्य महाविद्यालय एवं भूतपूर्व छात्रों के बीच निरंतर संवाद स्थापित करना तथा महाविद्यालय के शैक्षणिक, सामाजिक एवं संस्थागत विकास में भूतपूर्व छात्रों की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करना था। सम्मेलन का शुभारंभ प्राचार्य के उद्बोधन से हुआ, जिसमें उन्होंने भूतपूर्व छात्रों की भूमिका को महाविद्यालय के विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण बताया। इसके पश्चात भूतपूर्व छात्र सम्मेलन समिति के गठन का प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया, जिसे उपस्थित सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से स्वीकार किया गया। समिति गठन की प्रक्रिया के अंतर्गत विभिन्न पदों हेतु प्रस्ताव आमंत्रित किए गए। उपस्थित सदस्यों की सहमति से अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव एवं कोषाध्यक्ष पदों का चयन सर्वसम्मति से किया गया। चयनित पदाधिकारी इस प्रकार रहे- अध्यक्ष लोकेश चन्देवा, उपाध्यक्ष रविना भेसारे, सचिव कपिल भुसारे एवं कोषाध्यक्ष रमज़ान खांन। नवगठित समिति के सदस्यों ने महाविद्यालय के सर्वांगीण विकास हेतु सहयोग देने का संकल्प व्यक्त किया। प्राचार्य विजय कुमार अग्रवाल ने समिति को शुभकामनाएं देते हुए आशा व्यक्त की कि भूतपूर्व छात्र सम्मेलन भविष्य में छात्र कल्याण, अकादमिक गतिविधियों एवं संसाधन विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इस अवसर पर डॉ सोनिका बघेल, डॉ धर्मेंद्र शाक्य, डॉ.माया रावत, डॉ.सोनाली चौहान एवं डॉ हमना परवीन सहायक प्राध्यापक उपस्थित रहे। अंत में धन्यवाद ज्ञापन के साथ सम्मेलन का समापन किया गया।
Views Today: 2
Total Views: 64

