श्रीमद्भागवत कथा का भव्य शुभारंभ

WhatsApp Image 2025-09-19 at 11.24.35 PM

-कलश यात्रा के साथ प्रथम दिवस पर गूंजी भक्ति और वैराग्य की वाणी
अनोखा तीर, हरदा। श्रीहनुमान जी महाराज की कृपा से नगर में श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ रविवार को अत्यंत श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ हुआ। सात दिवसीय इस आयोजन के प्रथम दिवस पर प्रात: भव्य कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु महिलाओं एवं पुरुषों ने सहभागिता कर धर्म लाभ अर्जित किया। प्रात: 10 बजे निकली कलश यात्रा में सिर पर कलश धारण किए श्रद्धालुओं ने भजन-कीर्तन करते हुए नगर भ्रमण किया। पूरा वातावरण हरि बोल और जय श्रीकृष्ण के जयघोष से भक्तिमय हो उठा। इसके पश्चात दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक पुरानी गल्ला मंडी स्थित कथास्थल पर श्रीमद्भागवत कथा का विधिवत शुभारंभ हुआ। कथा का वाचन प्रसिद्ध कथा वाचक पं. विद्याधर उपाध्याय द्वारा किया गया। प्रथम दिवस की कथा में पं. उपाध्याय ने श्रीमद्भागवत महापुराण के माहात्म्य का सुंदर वर्णन किया। उन्होंने बताया कि भागवत कथा केवल एक ग्रंथ नहीं, बल्कि मनुष्य के जीवन को अज्ञान से ज्ञान और संसारिक बंधनों से मुक्ति की ओर ले जाने वाला दिव्य मार्ग है। कथा वाचक ने राजा परीक्षित और महर्षि शुकदेव जी के संवाद का प्रसंग सुनाते हुए कहा कि जब मृत्यु निश्चित हो जाए, तब केवल भगवान श्रीकृष्ण का स्मरण और भागवत श्रवण ही मनुष्य को भयमुक्त करता है। उन्होंने यह भी बताया कि कलियुग में भगवान को प्राप्त करने का सबसे सरल मार्ग हरि नाम और भागवत कथा का श्रवण है। प्रथम दिवस की कथा में भक्ति, वैराग्य और ज्ञान की त्रिवेणी को जीवन में उतारने का संदेश दिया गया। पं. उपाध्याय जी ने कहा कि जिस घर में भागवत कथा का आयोजन होता है, वहां स्वयं भगवान श्रीकृष्ण वास करते हैं और समस्त कष्टों का नाश होता है। कथा की संगीतमय प्रस्तुति और भावपूर्ण भजनों ने श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने शांतचित्त होकर कथा श्रवण किया। आयोजन की समस्त व्यवस्थाएं महिला मंडल एवं आप-हम-सब के सहयोग से की जा रही हैं। आयोजन समिति ने बताया कि कथा प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक होगी तथा 3 जनवरी शनिवार को पूर्णाहुति संपन्न होगी। आयोजक मंडल ने नगर एवं आसपास के समस्त श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में पधारकर श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण कर धर्मलाभ प्राप्त करने की अपील की है।

Views Today: 2

Total Views: 84

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!