-कविता एवं फोटोग्राफी प्रतियोगिता के परिणाम घोषित
अनोखा तीर, हरदा। प्रेम शंकर रघुवंशी फाउंडेशन हरदा द्वारा आयोजित वर्ष 2025 की कविता एवं फोटोग्राफी प्रतियोगिताओं के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। फाउंडेशन की अध्यक्ष डॉ. विनीता रघुवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्गों में प्रतिभागियों का चयन किया गया है। कविता संवर्ग के अंतर्गत 15 से 25 वर्ष आयु वर्ग में 2500 रुपये का प्रथम पुरस्कार प्रिया मेहरा, रोशनी गौर एवं नंदनी कुशवाह को संयुक्त रूप से प्रदान किया जाएगा। 1800 रुपये का द्वितीय पुरस्कार चंदा गौर, चंचल राजपूत एवं अंजली यादव को तथा 1100 रुपये का तृतीय पुरस्कार अंजली भारद्वाज एवं निषाद खान को दिया जाएगा। वहीं 251 रुपये के सांत्वना पुरस्कार ज्योति मसूरे, शाहिद खान, खुशी मसूरे एवं वैष्णवी पटेल को प्रदान किए जाएंगे। 25 वर्ष से अधिक आयु वर्ग की कविता प्रतियोगिता में 2500 रुपये का प्रथम पुरस्कार दुर्गा ठाकरे को, 1800 रुपये का द्वितीय पुरस्कार राणा अख्तर को तथा 1100 रुपये का तृतीय पुरस्कार कांताप्रसाद लौवंशी को प्रदान किया जाएगा। फोटोग्राफी संवर्ग में 3100 रुपये का प्रथम पुरस्कार गीतांजली गन्नौरे को, 3100 रुपये का द्वितीय पुरस्कार प्रिया राजपूत एवं देव श्रीमजूमदार को संयुक्त रूप से तथा 1100 रुपये का तृतीय पुरस्कार दिव्या उइके एवं कनक गुर्जर को प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा 351 रुपये के सांत्वना पुरस्कार आंचल राजपूत, राशि गुर्जर, वृद्धि खोदरें एवं वर्षा बिल्लोरे को दिए जाएंगे। फाउंडेशन के उपाध्यक्ष ज्ञानेश चौबे ने बताया कि चयनित प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के माध्यम से 6 जनवरी को सम्मानित किया जाएगा।
Views Today: 6
Total Views: 84

