पेंशनर दिवस मनाया, वरिष्ठजनों का किया सम्मान

WhatsApp Image 2025-09-19 at 11.24.35 PM

अनोखा तीर, हरदा। शहर के एक निजी गार्डन में प्रोग्रेसिव पेंशनर एसोसिएशन द्वारा पेंशनर्स दिवस समारोह आयोजित किया गया। समारोह में बड़ी संख्या में पेंशनरों की उपस्थिति रही। सम्मेलन के मुख्य अतिथि अशोक कुमार डेहरिया, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रहे। विशिष्ट अतिथि प्रभुशंकर शुक्ल, सेवानिवृत्त प्राचार्य, अनिरुद्ध तंवर, सेवानिवृत्त डिप्टी कलेक्टर, जिला पेंशन अधिकारी रूमसिंग डुडने, मुख्य शाखा प्रबंधक अभय द्विवेदी (एसबीआई) एवं कृष्णा दुबे उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्त प्राचार्य डॉ. एलएन पाराशर ने की। कार्यक्रम का प्रारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। मंचासीन अतिथियों का स्वागत शाल, श्रीफल, पुष्पहार एवं तुलसी का पौधा भेंट कर जिला अध्यक्ष श्यामलाल बोघे, तहसील अध्यक्ष आर. बी. गुर्जर, गणेशचंद्र मालवीय, जगदीश मंडलोई, भूतपूर्व जिला अध्यक्ष नंदलाल फुलरे, टीआर बांके, रमेश छलोत्रे, वीरेंद्र कुमार शुक्ला एवं आरसी तिलवारे द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि अशोक कुमार डेहरिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि पेंशनर अनुभव के खजाने होते हैं और उनका सम्मान किया जाना चाहिए। विशिष्ट अतिथि प्रभुशंकर शुक्ल ने तुलसी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए मार्मिक प्रसंग सुनाए और कहा कि जाकी रही भावना जैसी, प्रभु मूरत तिन देखी तैसी।  अनिरुद्ध तंवर ने पेंशनरों से इस आयु में भी सक्रिय रहने का आह्वान किया। जिला पेंशन अधिकारी रूमसिंग डुडने ने फोटोयुक्त पीपीओ प्राप्त करने की सलाह दी, जिससे भविष्य में पारिवारिक पेंशन प्राप्ति में किसी प्रकार की असुविधा न हो। मुख्य शाखा प्रबंधक अभय द्विवेदी ने बैंक द्वारा पेंशनरों को दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉ. एल. एन. पाराशर ने पेंशनरों के लिए रचनात्मक गतिविधियां संचालित करने पर बल दिया। इस अवसर पर उन्होंने काव्य पाठ भी प्रस्तुत किया।  समारोह में 80 वर्ष आयु पूर्ण कर चुके सात पेंशनरों का सम्मान किया गया, साथ ही संगठन के नए बने सात सदस्यों का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन देवीदास काकड़े ने किया, जबकि आभार प्रदर्शन अजब सिंह राजपूत द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में दिवंगत पेंशनर साथियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। आयोजन को सफल बनाने में एच. के. लोहाना, उन्हाले, मदनलाल सोनी, विनय पांडे, जीसी मालवीय, आरसी तिलवारे, महेश नाग, रमेश छलोत्रे, कृष्णा दुबे एवं किरण उपरीत की भूमिका सराहनीय रही।

Views Today: 2

Total Views: 86

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!