अनोखा तीर, हरदा। छीपानेर रोड स्थित नहर के पास रविवार शाम को दो कार की आमने-सामने से भिडंत हो गई। भिडंत के बाद वहां से गुजर रहा ट्रेक्टर भी कार से जा टकराया। जिससे कार बुरी तरह छतिग्रस्त हो गई है। वहीं एक कार में सवार कुल पांच लोगों में से तीन लोग घायल हो गए हैं। इनमें एक वृद्व महिला गंभीर रूप से घायल है। जिनका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हरदा निवासी विवेक पारे अपनी मॉ, दो बच्चे और मामा के साथ ग्राम चारखेड़ा से लौट रहे थे। डगांवानीमा मार्ग से जैसे ही छीपानेर रोड पर आए यह हादसा हो गया। घटना में श्री पारे की मॉ गंभीर रूप से घायल हैं। जबकि एक बच्चे को कंधे में चोट आई है। वहीं मामा को भी चोट लगी है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दोनों कार की टक्कर होने के बाद एक कार में सवार दो लोग वहां से भाग खड़े हुए। इधर, दूसरी कार में सवार लोगों को घायल अवस्था में अस्पताल लेकर पहुंचे।
Views Today: 2
Total Views: 82

