-संगठनात्मक व राष्ट्रीय विषयों पर हुआ मंथन
अनोखा तीर, हरदा। विश्व हिंदू परिषद की दो दिवसीय प्रांत बैठक 27 एवं 28 दिसंबर स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर में संपन्न हुई। बैठक के उद्घाटन सत्र में संत महंत हनुमानदास, संत भोजपाली बाबा, प्रांत अध्यक्ष केएल शर्मा, केंद्रीय मंत्री एवं क्षेत्र पालक अजय पारीख, प्रांत मंत्री नवल भदोरिया, प्रांत उपाध्यक्ष पप्पू वर्मा, प्रांत संगठन मंत्री सुरेंद्र सिंह सहित प्रांत कार्यसमिति, विभागों एवं जिलों के अपेक्षित कार्यकर्ता उपस्थित रहे। समापन सत्र में केंद्रीय मंत्री अजय पारीख ने कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन प्रदान करते हुए संगठन को सशक्त बनाने तथा अपने दायित्व और तंत्र को साधने का मंत्र दिया। बैठक में विहिप केंद्रीय प्रन्यासी मंडल की जम्मू द्वीप, हस्तिनापुर में 17, 18 एवं 19 दिसंबर 2025 को संपन्न बैठक में पारित प्रस्तावों की जानकारी भी दी गई। इसमें प्रमुख रूप से दो प्रस्ताव शामिल रहे-देश में जिहादी चुनौतियां एवं उनका समाधान तथा धार्मिक अल्पसंख्यक की योग्य एवं तार्किक परिभाषा की आवश्यकता। संगठनात्मक विषयों के अतिरिक्त दो अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर गंभीर चर्चा की गई, जिनमें राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरमÓ की 150वीं वर्षगांठ से संबंधित कार्यक्रमों की रूपरेखा तथा मंदिरों की दान राशि एवं चल-अचल संपत्ति का उपयोग हिंदू समाज के हित में ही किए जाने का निर्णय शामिल रहा। बैठक में आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा भी तय की गई। इसके अंतर्गत धर्म रक्षा निधि समर्पण अभियान 5 फरवरी से 20 फरवरी तक, प्रत्येक समिति द्वारा राम जन्मोत्सव का आयोजन 19 मार्च से 31 मार्च तक तथा मई-जून माह में संगठनात्मक विस्तार की दृष्टि से बजरंग दल, मातृशक्ति, दुर्गावाहिनी एवं परिषद के प्रशिक्षण वर्ग आयोजित करने की योजना बनाई गई। प्रांत बैठक में प्रांत कार्यसमिति, विभागों के पदाधिकारी, 32 जिलों के जिला अध्यक्ष, जिला मंत्री, सह मंत्री, जिला कोषाध्यक्ष सहित लगभग 179 कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
—-न्यूज इन बाक्स—-
स्वच्छता के प्रति किया जागरूक
विहिप के दो दिवसीय कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय पर्यावरणविद खम्मूराम विश्नोई की अगुवाई में कोशिश पर्यावरण सेवक टीम नीमगांव ने स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। टीम के सहयोग से पूरा कार्यक्रम पॉलिथिन मुक्त रहा। वहीं भोजन भी व्यर्थ नही जाने दिया। साथ ही जलपान के लिए ताम्रपात का इंतजाम था। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने टीम की सक्रियता को सराहा गया।
Views Today: 4
Total Views: 76

