अनोखा तीर, हरदा। श्री भुआणा प्रांतीय गुर्जर सभा हरदा द्वारा विवाह में दहेज न लेने वाले 75 वर पक्ष परिवारों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। यह सम्मान उन परिवारों को प्रदान किया गया, जिन्होंने कोरोना काल से अब तक संपन्न हुए विवाहों में दहेज न लेकर समाज में एक सकारात्मक उदाहरण प्रस्तुत किया और वधू पक्ष पर पड़ने वाले आर्थिक बोझ को कम करने का सराहनीय प्रयास किया। सभा द्वारा पूर्व में लिए गए निर्णय के अनुसार दहेज-मुक्त विवाह को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से यह सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी हरनारायण गुर्जर एवं विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री भुआणा प्रांतीय गुर्जर सभा हरदा के अध्यक्ष डॉ. रामकृष्ण दुगाया ने की। विशेष अतिथियों में नयाखेड़ा अध्यक्ष हरिप्रसाद मुकाती, पूर्व अध्यक्ष हरगोविंद मुकाती, ठाकुरलाल मुकाती, महासभा उपाध्यक्ष ओमप्रकाश मोरछले, लाजवंती पाटिल, नयाखेड़ा उपाध्यक्ष दिनेश भायरे, यशोदा पाटिल, युवा सभा अध्यक्ष संजय बिजगाबने सहित अनेक समाजसेवी उपस्थित रहे। अध्यक्षीय उद्बोधन में डॉ. रामकृष्ण दुगाया ने कहा कि दहेज न लेकर इन परिवारों ने समाज और परिवार का मान बढ़ाया है। ऐसे प्रेरणादायक कार्यों से समाज गौरवान्वित होता है। वहीं विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने ने कहा कि गुर्जर समाज नवाचार और सामाजिक सुधार के लिए जाना जाता है, ऐसे प्रयास समाज को नई दिशा प्रदान करते हैं। कार्यक्रम में श्री भुआणा प्रांतीय गुर्जर सभा सचिव राकेश छापरे, गुर्जर युवा सभा सचिव नीरज गुर्जर, मंगल भवन हरदा अध्यक्ष राजेश बांके, ओपी मुकाती, नवयुवक संस्था अध्यक्ष मनीष दोगने, मुकेश दोगने, नवीन बागरे, पूनम रानवें सहित गुर्जर समाज के अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन सभी सम्मानित परिवारों को शुभकामनाएं एवं सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध एकजुट होकर कार्य करने के संकल्प के साथ हुआ।

Views Today: 2
Total Views: 74

