-वैकल्पिक मार्ग पर जलभराव, लोग परेशान
अनोखा तीर, हरदा। शहर के पीलियाखाल स्थित रेलवे अंडरब्रिज पानी से लबालब भरा हुआ है। यहां से गुजरने वाले वाहनों को जलभराव की समस्या से दो-चार करना पड़ रहा है। दरअसल, डबल फाटक के पास रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है। जिसके चलते बड़े वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित है। ऐसे में बड़े वाहन वैकल्पिक मार्ग से शहर में पहुंच रहे हैं। इन्हीं वैकल्पिक मार्गो में पीलियाखाल का अंडरब्रिज भी शामिल है। लेकिन यहां व्याप्त समस्या के कारण लोग परेशान हो रहे हैं। बता दें कि इस संबंध में विधायक डॉ आरके दोगने ने रेलवे डीआरएम एवं जिला प्रशासन को पत्र लिखकर रेलवे अंडरब्रिज को वैकल्पिक मार्ग के रूप में इस्तेमाल करने का सुझाव दिया है। वहीं वाहन चालकों समेत पैदल राहगिरों को परेशानी ना हो, इसके लिए अंडरब्रिज से पानी का निकास सुनिश्चित करने पर जोर दिया है। ताकि वाहन चालकों के साथ साथ पैदल राहगिरों को किसी तरह की असुविधा ना हो। गौरतलब है कि पीलियाखाल स्थित रेलवे अंडरब्रिज पर लंबे समय से जलभराव की समस्या बनी हुई है। जिस ओर किसी भी जिम्मेदार अधिकारियों ने ध्यान तक नही दिया है। परिणाम स्वरूप डबल फाटक से आवागमन बंद होने की स्थिति में वाहन चालक इसी मार्ग का उपयोग कर रहे हैं। ऐसे में अंडरब्रिज को जलभराव की समस्या से मुक्त करने की आवश्यकता है।
Views Today: 2
Total Views: 46

