पाड्यादेह ने मारी बाजी, दूसरे नंबर पर जामली
अनोखा तीर, हरदा। इन्दौर-नागपुर फोरलेन हाइवे पर रविवार को विशाल बैलगाड़ी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें हरदा समेत आसपास के जिलों से आए बैलों ने अपना दमखम दिखाया। फोरलेन स्थित जेवल्या कृषि फार्म पर तीन चकिल वाली बैलगाड़ी दौड़ का समापन देर शाम को हुआ। इस दौरान बड़ी संख्या में दौड़प्रेमी व क्षेत्र के किसान ग्राउंड पर डटे रहे। आयोजन समिति के विजय जेवल्या ने बताया कि प्रतियोगिता में रघुपटेल पाड्यादेह एवं छोटू पटेल धनवानी की बैलजोड़ी ने पहला इनाम 51 हजार रूपए तथा राजेश पटेल भोलखेड़ी एवं नर्मदाप्रसाद पटेल जामली की बैलजोड़ी ने दूसरा इनाम 31 हजार रूपए जीता है। वहीं हरि पटेल उमरिया एवं ओम पटेल कायागांव की बैलजोड़ी ने तीसरा इनाम 21 हजार रूपए प्राप्त किया। पूनम गीला नीमगांव एवं नर्मदाप्रसाद पटेल जामली की बैलजोड़ी ने चौथा इनाम 11 हजार रूपए प्राप्त किया है। इसी प्रकार भगत जाणी रूंदलाय की बैलजोड़ी ने पांचवे स्थान पर रही। कार्यक्रम के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल ने विजयी प्रतिभागियों को पुरूस्कार प्रदान कर उनकी हौंसला अफजाई की। इस अवसर पर किसानों को संबोधित करते हुए श्री पटेल ने कहा कि बैलगाड़ी दौड़ क्षेत्र का परंपरागत खेल है, जो कई सालों से चल रहा है। बैलों का लालन-पालन गौसेवा का ही हिस्सा है। जिले की बैलजोड़ियां हरदा के अलावा अन्य जिलों में अपना जलवा बिखेर रही हैं। जिससे हरदा जिले का नाम गौरान्वित हुआ है। इससे पहले ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष संदीप पटेल एवं भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रहलाद पटेल ने फीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया था। प्रतियोगिता में शिवरतन पटेल रूंदलाय एवं सत्यनारायण बाबल टेमलावाड़ी निर्णायक रहे। वहीं श्याम भाई नकतारा खापा ने बिसिल मास्टर की भूमिका निभाई।
दौड़ देखने उमड़ी भीड़
फोरलेन पर आयोजित बैलगाड़ी दौड़ को देखने के लिए बड़ी संख्या में किसान पहुंचे थे। ग्राउंड के अलावा फोरलेन पर दर्शकों की खचाखच भीड़ रही। खास बात यह रही कि दर्शकों की भीड़ देर शाम तक मैदान में मौजूद रही।
चाक-चौबंद व्यवस्था
इस दौरान ग्राउंड पर तमाम व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रही। हरदा सहित बाहर से आए दौड़ प्रमियों के अलावा क्षेत्रीय किसानों के लिए पेयजल का इंतजाम था। वहीं वाहनों की पार्किंग के लिए अलग से व्यवस्था बनाई गई थी।
Views Today: 2
Total Views: 46

