-जल, जंगल, जमीन से विस्थापित होना मंजूर
अनोखा तीर, रहटगांव। गुरुवार को ग्राम बोथी, टिमरनी हरदा में जिंदगी बचाओ अभियान संगठन द्वारा तीन जिलों के लोगों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में हरदा, नर्मदापुरम और बैतूल जिलों के ग्राम सामरधा, कामठा, लही, जामनगरी, झिरिया डोह, महूखाल, कायरी, राजा बुरारी, गुलाढाना और मल्लुपुरा के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की भूमिका रखते हुए राम प्रसाद काजले ने कहा कि विकास के नाम पर आदिवासी क्षेत्रों में निवास करने वाले आदिवासी समुदाय को जल, जंगल और जमीन से

Views Today: 6
Total Views: 94

