अनोखा तीर, करताना। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नौसर का शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एच. पी. सिंह ने स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध पेयजल व्यवस्था, साफ-सफाई और अन्य मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली। इस अवसर पर केंद्र में पदस्थ स्टाफ की उपस्थिति और कार्य व्यवस्था की भी समीक्षा की गई। साथ ही दवाइयों के स्टॉक की स्थिति का अवलोकन कर आवश्यक जानकारी ली गई। निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों को दूर करने के लिए मौके पर मौजूद स्टाफ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए, ताकि मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकें।
Views Today: 2
Total Views: 94

