अनोखा तीर, हरदा। शहर में आज 27 दिसंबर प्रात: 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक 33/11 केवी हरदा शहर उपकेंद्र से निकलने वाले 11 केवी गुप्तेश्वर मंदिर, 11 केवी इंदौर रोड, खेड़ीपुरा, रेलवे एवं कोर्ट फीडर की विद्युत सप्लाई बंद रहेगी। उपकेंद्र के अंदर नई बस बार एवं कंडक्टर स्ट्रिंगिंग कार्य किए जाने के कारण यह शटडाउन लिया जा रहा है। इस दौरान संबंधित फीडरों से जुड़ी सिंधी कॉलोनी, विपट कॉलोनी, राजधानी कॉलोनी, ड्रीमलैंड कॉलोनी, ब्रजधाम कॉलोनी, रौनक विहार, घंटाघर क्षेत्र, अभिषेक ग्रीन वैली, सिविल लाइन, खंडवा बायपास, भवानी कुंज, अवस्थी कंपाउंड, फाइल वार्ड, खेड़ीपुरा, कुल्हारदा सहित आसपास के क्षेत्रों में विद्युत प्रवाह बंद रहेगा। विद्युत विभाग द्वारा उपभोक्ताओं से असुविधा के लिए सहयोग की अपील की गई है।
Views Today: 4
Total Views: 50

