युवक ने पुल के ऊपर से लगाई छलांग
– गहरे पानी में जा समाया युवक
– नाविकों की मदद से बाहर निकाला
अनोखा तीर, नेमावर। हंडिया-नेमावर के बीच शुक्रवार सुबह 11 बजे नर्मदा के पुल से एक युवक ने नदी में छलांग लगा दी। जिससे युवक गहरे पानी में चला गया। इस दौरान घाट पर मौजूद नाविकों तथा ग्रामीणों की तत्परता से युवक को बाहर निकाला गया। नाविकों की मानें तो जब उन्होंनें युवक को बाहर निकाला था तब उसकी सांसे चल रही थी। जिसके बाद तुरंत एंबुलेंस को सूचना दी। लेकिन, सूचना के लगभग आधे घंटे बाद भी एम्बूलेंस नहीं पहुंची। तभी युवक को ट्रेक्टर से ले जाया गया। नाविकों के मुताबिक एंबुलेंस समय पर उपलब्ध नहीं होने की वजह से युवक ने दम तोड़ दिया। अगर गाड़ी समय पर आ जाती तो युवक के बचने की उम्मीद थी। इधर, नेमावर पुलिस ने मृत युवक की तलाशी ली तो उसके जेब से दवाई गोली निकली है। किसी प्रकार का पहचान पत्र नहीं होने के कारण उसकी शिनाख्त में समय लगा। युवक के सीधे हाथ पर केवल गणेश नाम लिखा हुआ था।
2 बजे हुई पहचान
करीब 2 बजे पुलिस की सक्रियता के चलते मृत युवक की पहचान गणेश पिता गोकुल प्रसाद राठौर उम्र 30 वर्ष निवासी छोटी हरदा के रूप में हुई।
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है। पुलिस ने बताया कि यह पता लगाया जा रहा है कि आखिरकार युवक ने यह कदम क्यों उठाया। युवक हरदा जिला के ग्राम छोटी हरदा का निवासी है। पुलिस मामले की विवेचना में जुटी हुई है।
Views Today: 2
Total Views: 74

