अनुभूति कार्यक्रम में शामिल हुए विद्यार्थी, बने धरती के दूत

WhatsApp Image 2025-09-19 at 11.24.35 PM
अनोखा तीर, रहटगांव। वन परिक्षेत्र मगरधा में द्वितीय अनुभूति कैंप का बुधवार को आयोजन हुआ। यह आयोजन भोमका बाबा, बड़झिरी में मध्य प्रदेश इको पर्यटन विकास बोर्ड के सौजन्य से वन विभाग द्वारा किया गया। इसमें शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिपलिया के 62 तथा शासकीय हाई स्कूल महेंद्रगांव के 60 विद्यार्थियों एवं 6 शिक्षकों ने सहभागिता की। इस वर्ष अनुभूति कैंप हम हैं धरती के दूत थीम पर आधारित रहा। कैंप के दौरान विद्यार्थियों को स्थलीय एवं जलीय पक्षी दर्शन कराया गया, जिसमें किंगफिशर, नीलकंठ, बगुला, छोटा पनकौवा, ग्रीन बी-ईटर आदि पक्षियों का अवलोकन कराया गया। नेचर ट्रेल पर प्रकृति व्याख्या के अंतर्गत वन्यजीवों, पेड़-पौधों सहित जैव विविधता की जानकारी दी गई। विद्यार्थियों ने कैंप की प्रत्येक गतिविधि में उत्साहपूर्वक भाग लिया और धरती के दूत बनकर पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में कार्य करने की शपथ ली। कैंप में मुख्य अतिथि डॉक्टर बीडी मुकाती, पशु चिकित्सक मगरधा, डॉक्टर सीएम धाकड़, आयुर्वेद चिकित्सक मगरधा, प्रदीप विश्वकर्मा, मैनेजर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया मगरधा तथा उप वन मंडल अधिकारी दक्षिण हरदा राकेश लहरी उपस्थित रहे। विद्यार्थियों के लिए पर्यावरण, वन्यजीव एवं वन संरक्षण विषय पर चित्रकारी, निबंध एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रत्येक प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को मुख्य अतिथियों द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए तथा सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम का संचालन वन परिक्षेत्र अधिकारी मगरधा मुकेश रघुवंशी ने किया। विद्यार्थियों को विभिन्न विषयों की जानकारी अनुभूति मास्टर ट्रेनर हरिओम सोलंकी ने दी। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने अनुभूति के थीम सॉन्ग पर नृत्य प्रस्तुत किया, वहीं अनुभूति प्रेरक श्री शर्मा द्वारा प्रकृति संरक्षण विषय पर कविता पाठ किया गया। अंत में शिविर में सम्मिलित सभी छात्रों से फीडबैक फॉर्म भरवाए गए तथा सभी को वनों एवं वन्य प्राणियों के संरक्षण की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में परिक्षेत्र सहायक बड़

Views Today: 2

Total Views: 2

Leave a Reply

error: Content is protected !!