अनोखा तीर, मसनगांव। ग्राम की फाइव आर शाखा की छोटी माइनर का पानी सीपेज होकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर तथा स्कूल प्रांगण के बाजू में भरा रहता है। इस समस्या को लेकर समाचार प्रकाशित कर जिम्मेदारों का ध्यान आकर्षित कराया गया था। इस पर संज्ञान लेते हुए नर्मदापुरम के संभाग आयुक्त के.जी. तिवारी ने शिक्षा विभाग तथा नहर विभाग को नहर दुरुस्त करने के निर्देश दिए। इसके बाद सोनतलाई सबडिवीजन के एसडीओ रोहन विलियम्स मौके पर पहुंचे और नहर का मौका मुआयना कर समस्या देखी। उन्होंने बताया कि नहर की सफाई न होने से उगी झाड़ियों तथा चूहों के बिलों के कारण पानी सीपेज होकर बह रहा है, जिस वजह से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के आसपास पानी जमा हो रहा है। इसके लिए पानी बंद होने के बाद नहर की सफाई तथा खुदाई का कार्य किया जाएगा। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और हाई स्कूल का भवन तिलहन संघ की भूमि पर बना हुआ है, जहां एक ओर नहर स्थित है और दूसरी ओर किसानों के खेत हैं। सिराली मार्ग पर नहर का पानी दूसरी ओर जाने के लिए फाइव आर माइनर की शाखा निकली हुई है, जिसके दोनों ओर अतिक्रमण होने से जेसीबी नहीं चल पाती, जिससे नहर उथली हो गई है। साफ-सफाई के अभाव में जंगली झाड़ियां उग आई हैं और चूहों के बिल बन गए हैं। अधिक मात्रा में पानी आने पर यह सीपेज होकर प्रांगण में भर जाता है। इसके कारण स्कूल के विद्यार्थियों के खेलने की जगह पर जंगली झाड़ियां उग गई हैं, जिससे जहरीले जीव-जंतुओं का खतरा बना रहता है। परेशानी को देखते हुए शाला के शिक्षकों द्वारा अनुविभागीय अधिकारी के समक्ष आवेदन देकर समस्या के समाधान की मांग की गई थी। इसके बाद जल संसाधन विभाग द्वारा पानी बंद होने पर समस्या का समाधान करने की बात कही गई। सोनतलाई सबडिवीजन के एसडीओ रोहन विलियम्स ने बताया कि पानी सीपेज होने की समस्या बनी हुई है, लेकिन फिलहाल नहर में पानी होने के कारण सफाई का कार्य नहीं हो पा रहा है। पानी बंद होने के साथ ही नहर की खुदाई एवं सफाई कराई जाएगी।
Views Today: 2
Total Views: 2

