अनोखा तीर, हंडिया। जिले के हंडिया स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शासन की निशुल्क साइकिल वितरण योजना अंतर्गत बुधवार को 87 छात्र-छात्राओं को साइकिलों का वितरण किया गया। कार्यक्रम में हंडिया जनपद सदस्य मन्जू धनगर, सरपंच लखनलाल भिलाला एवं उप सरपंच शरण तिवारी द्वारा छात्र-छात्राओं को साइकिल की चाबी प्रदान की गई। इस अवसर पर पत्रकारों के साथ-साथ शिक्षा विभाग के शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम के संबंध में हंडिया शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की प्राचार्य सीमा ओनकर ने बताया कि ग्रामीण अंचलों से आने वाले स्कूली छात्र-छात्राओं को अब पैदल विद्यालय नहीं आना पड़ेगा। इसी उद्देश्य से शासन द्वारा निशुल्क साइकिल वितरण योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज 87 स्कूली छात्र-छात्राओं को साइकिल की सौगात दी गई, जिससे अब विद्यार्थियों को पैदल पढ़ाई के लिए विद्यालय नहीं आना पड़ेगा। साइकिल वितरण कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य सीमा ओनकर द्वारा सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।
Views Today: 6
Total Views: 6

