-नर्मदा में नौकाओं से खुलेआम किया जा रहा दिन-रात अवैध रेत खनन
-डम्परों से हो रहा परिवहन, एनजीटी के नियमों की उड़ रही धज्जियां
अनोखा तीर, हंडिया। प्रदेश की जीवनरेखा कहलाने वाली माँ नर्मदा का आंचल रेत माफियाओं के कारण खुलेआम तार-तार हो रहा है। बताया जाता है कि लाखों-करोड़ों नर्मदा भक्तों, साधु-संतों, परिक्रमावासियों की आस्था मां नर्मदा से जुड़ी हुई है, बावजूद इसके जिम्मेदार कार्रवाई के नाम पर मौन बैठे हुए हैं। हरदा जिले की हंडिया तहसील क्षेत्र में लंबे समय से खनिज संपदाओं की बंदरबांट का सिलसिला थमा नहीं है। यहां प्रशासन और खनिज विभाग के तमाम दावे केवल रस्म अदायगी बनकर रह गए हैं।
बंद रेत खदानों से भी रेत का खनन
प्रतिबंधित रेत खदानों से रेत का अवैध कारोबार खूब फल-फूल रहा है और जिम्मेदार चुप्पी साधे बैठे हैं। उधर ग्रामीणों का कहना है कि रेत खदानों से नर्मदा के मध्य निकलने वाली बालू रेत को खुलेआम नौकाओं के माध्यम से निकाला जा रहा है और जिम्मेदार मौन हैं। बताया जाता है कि नर्मदा के छिपानेर से लेकर सिगोन, मैदा, गवला, भमौरी, मनोहरपुरा, गोयत, जलौदा सहित गांवों के नर्मदा क्षेत्रों में सैकड़ों की संख्या में यांत्रिक नौकाओं के माध्यम से बिना रोक-टोक, खनिज विभाग की छत्रछाया में अवाध गति से रेत का खनन किया जा रहा है। एनजीटी के नियमों को दरकिनार कर खुलेआम अवैध रेत खनन कर माफिया नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं।

Views Today: 6
Total Views: 6

