-नागरिकों की सुरक्षा खतरे में : अमर रोचलानी
अनोखा तीर, हरदा। नगर पालिका परिषद हरदा अंतर्गत शहर के सभी 35 वार्डों में आवारा कुत्तों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, जिससे आम नागरिकों का जीवन असुरक्षित होता जा रहा है। यह बात नगर पालिका परिषद हरदा के नेता प्रतिपक्ष अमर रोचलानी ने कही। श्री रोचलानी ने बताया कि आवारा कुत्तों द्वारा लोगों पर हमला किए जाने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं, जिनमें कई नागरिक घायल हो चुके हैं। विशेष रूप से छोटे बच्चों, महिलाओं एवं बुजुर्गों के लिए यह स्थिति अत्यंत चिंताजनक है। सड़कों पर कुत्तों के झुंड के कारण दुर्घटनाओं की आशंका भी बढ़ गई है, जिससे आमजन भय के वातावरण में जीवन व्यतीत करने को मजबूर है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि आवारा कुत्तों के कारण शहर में गंदगी फैल रही है, जिससे संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा बना हुआ है। इसके बावजूद नगर पालिका प्रशासन द्वारा अब तक कोई ठोस एवं प्रभावी कार्यवाही नहीं की गई है, जो अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। इस गंभीर समस्या को लेकर श्री रोचलानी द्वारा मुख्य नगर पालिका अधिकारी हरदा को लिखित आवेदन देकर तत्काल प्रभाव से आवारा कुत्तों को पकड़ने, उनकी नसबंदी एवं टीकाकरण कर सुरक्षित आश्रय स्थलों में भेजने की मांग की गई है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही इस समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो नगरवासियों के हित में कांग्रेस पार्षदों के साथ मिलकर आंदोलनात्मक कदम उठाए जाएंगे, जिसकी समस्त जिम्मेदारी नगर पालिका प्रशासन की होगी।
Views Today: 8
Total Views: 8

