-गर्भवती महिलाओं की 4 क्रमबद्ध जांच अनिवार्य रूप से की जाएं
अनोखा तीर, हरदा। गर्भवती महिलाओं में रक्त अल्पता की स्थिति न बनें, रक्त अल्पता होने की दशा में पर्याप्त रक्त हेतु आवश्यक उपचार दिया जाए। गर्भवती महिलाओं की 4 क्रमबद्ध जांच अनिवार्य रूप से की जाए। यह निर्देश कलेक्टर सिद्धार्थ जैन ने बुधवार को कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में अधिकारियों को दिये। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एच.पी. सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग राजा रंगारे, जिला आयुष अधिकारी डॉ. अनिल वर्मा सहित सभी कार्यक्रम अधिकारी, बीएमओ, बीसीएम एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर ने सभी बीएमओ को निर्देशित किया कि गैर संचारी रोग के मामलों में सभी रोगियों का शत प्रतिशत फालोअप लें। बैठक में कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों के निराकरण के मामले में अच्छा कार्य करने पर सभी अधिकारियों को बधाई दी। उन्होने सभी अधिकारियों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित सभी कार्यक्रमों में प्रगति लाने के निर्देश दिये। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सिंह ने स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों की प्रगति की जानकारी दी। बैठक में कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत संचालित सभी कार्यक्रमों की प्रगति की सतत मॉनिटरिंग करें।
Views Today: 10
Total Views: 10

