अनोखा तीर, हरदा। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, मध्यप्रदेश, भोपाल के निर्देशानुसार नर्मदापुरम संभाग के जिलों में फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य के लिए आयुक्त, नर्मदापुरम संभाग के.जी. तिवारी को रोल प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार, रोल प्रेक्षक श्री तिवारी जिले के सांसद/विधायक और विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की शिकायतों व समस्याओं के निराकरण हेतु जिले का भ्रमण कर बैठक लेंगे। राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि व नागरिक मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण के संबंध में रोल ऑब्जर्वर से भेंट कर सकते हैं। संयुक्त आयुक्त विकास नर्मदापुरम ने बताया कि हरदा जिले के यह बैठक 29 दिसम्बर को दोपहर 3:30 बजे से कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई है। सभी संबंधितों को निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित रहने के लिए कहा गया है।
Views Today: 8
Total Views: 8

